आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. बस्तर में वन्यजीव तस्करी के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। वन विभाग की विशेष टीम ने जगदलपुर के परपा इलाके में दबिश देकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बीजापुर जिले के रहने वाले हैं और इनके पास से 13 किलोग्राम पेंगोलिन स्केल्स छाल बरामद की गई है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ये दुर्लभ वन्य जीव के अंग पामेण्ड अभ्यारण्य और इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों पुजारी कांकेर और सेन्ध्रा से जुटाए थे। ये दोनों तस्कर स्केल्स को लेकर जगदलपुर पहुंचे थे और यहां ग्राहक की तलाश कर रहे थे।

वन विभाग को पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय नेटवर्क की जानकारी भी मिली है, जिसे तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।