चंडीगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध का विरोध चंडीगढ़ के छात्रों ने अनोखे तरीके से किया. लेकिन ये छात्र गिरफ्तार कर लिये गए. छात्र ये छात्र काले रंग के ग्रेजुएशन रोब्स में प्रदर्शन करने एक ट्रक में मोदी पकोड़े बेचने नरेंद्र मोदी की रैली के करीब पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने आकर सभी को हिरासत में ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जब रैली खत्म हो गई तब इन छात्रों को रिहा कर दिया गया.
दरअसल, बेरोज़गारी को लेकर ये छात्र नाराज़ हैं. वहीं रैली के नजदीक प्रदर्शन करने आए प्रदर्शनकारियों ने बताया, ‘हम पकौड़ा योजना के तहत नए रोजगार देने के लिए पीएम मोदी का स्वागत करने आए हैं. उनका कहना है कि वे पीएम मोदी की रैली में पकौड़े बेचना चाहते हैं जिससे यह जान सकें कि पढ़े लिखे युवाओं के लिए पकौड़े बेचना कितना महान है. पिछले साल जनवरी में एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि लोग पकौड़ा बेच कर एक दिन में 200 रुपए कमा रहे हैं उसे बेरोजगारी नहीं माना जा सकता.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि छात्र तरह-तरह से पकौड़े बेच रहे हैं. छात्रों के द्वारा इंजीनियर्स के पकौड़े और बीए-एलएलबी पकौड़े बेचे गए. गौरतलब है कि पीएम के पकौड़ा वाले बयान की विपक्ष ने कड़ी निंदा की थी और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल हुआ था.
देखिये वीडियो … [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fwj2BZ2GY_Q[/embedyt]