भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज  कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप की राशि ट्रांसफर करेंगे। सीएम ने इस पर कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए युवा फौज तैयार करना हमारा संकल्प है।” कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. विजय शाह भी मौजूद रहेंगे। 

94 हजार 234 विद्यार्थियों को जारी होंगे 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा अंक पाने वाले हर छात्र को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप खरीदने के लिए उसके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। इस साल 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रुपए की राशि दी जा रही है।

500 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक होंगे शामिल

कार्यक्रम में प्रदेश के 500 से ज्यादा विद्यार्थी और शिक्षक शामिल होंगे। प्रदेश में पिछले वर्ष 2023-24 में 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खातों में 224 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि अंतरित की गयी थी। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है।

15 सालों में 4 लाख 32 हजार 16 छात्रों को मिल चुके हैं एक हजार 80 करोड़ 4 लाख

पिछले 15 सालों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में एक हजार 80 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में लैपटॉप राशि अंतरण के भोपाल में होने वाले राज्यस्तरीय आयोजन का जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे प्रसारण करवाने की व्यवस्था भी की गई है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H