UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. राज्य में बारिश का दौर जारी है. लगातार हो रही बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं. मौसम विभाग की मानें तो आगामी 9 जुलाई तक प्रदेश में बादल बरस सकते हैं. आज भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश का दौर जारी रह सकता है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को पश्चिमी यूपी में सिर्फ बादल गरजने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया है. जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम विभाग के मुताबिक प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और प्रतापगढ़ में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
इसके अलावा जौनपुर, गाजीपुर, एटा, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक