परवेज आलम/ बगहा (पश्चिम चंपारण)। बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबारी महुअवा डीह टोला में मंगलवार की रात पूर्व मुखिया अरविंद लाल श्रीवास्तव (65) ने पहले अपनी पत्नी आशा देवी (60) को गोली मार दी और फिर खुद को भी गोली से उड़ा लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह आत्महत्या का मामला है, जिसमें आर्थिक तंगी और बीमारी को कारण बताया गया है। हालांकि, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

नहीं मिले पुलिस को शव

उधर परिजनों ने शव का जल्दबाज़ी में अंतिम संस्कार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव नहीं मिले। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए जांच तेज कर दी है और गांव में पूछताछ जारी है।

सुसाइड नोट बरामद

बुधवार शाम जब पुलिस ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो दो बंदूकें और एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। सुसाइड नोट में अरविंद लाल श्रीवास्तव ने लिखा है कि वे कैंसर से जूझ रहे थे और भारी आर्थिक तंगी से टूट चुके थे। सुसाइड नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है ताकि उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।

350 बीघा जमीन बह गई नदी में

ग्रामीणों के अनुसार, अरविंद लाल श्रीवास्तव एक समय 350 बीघा जमीन के मालिक थे। लेकिन धीरे-धीरे सारी जमीन नदी में कटाव की वजह से बह गई। इसके बाद उन्हें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने घेर लिया। बीमारी और इलाज के खर्च ने उनकी आर्थिक हालत चरमरा दी, जिससे वे मानसिक रूप से टूट गए।