नरेंद्र नाथ दत्त, ये नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. स्वामी विवेकानंद को बचपन में नरेंद्र के नाम से जाना जाता था. 4 जुलाई 1902 को उनका निधन हावड़ा के बेलुर मठ में हो गई थी. स्वामी विवेकानंद का एक वाक्य जिससे हर कोई वाकिफ है. जो लोगों को आज भी प्रेरित करता है. ये वाक्य है ‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए’. स्वामी जी का ये वाक्य आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है. आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
सीएम ने एक्स पर पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा कि ‘चुनौती जितनी बड़ी होगी, जीत उतनी ही शानदार होगी’. सभ्यता, संस्कार और स्वाभिमान के उद्घोष ‘गर्व से कहो हम हिन्दू हैं’ के द्वारा सोए हुए भारत को जागृत करने वाले युवा संन्यासी, ‘राष्ट्रऋषि’ स्वामी विवेकानंद जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि!
इसे भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा फैसला : आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को दी मंजूरी, हर महीने समय पर मिलेंगे वेतन-भत्ते
सीएम ने आगे लिखा कि “आपने वेदांत, सेवा और आत्मबल के आलोक से सनातन संस्कृति को विश्वमंच पर प्रतिष्ठित किया. राष्ट्रनिर्माण की आपकी दृष्टि और ‘उठो, जागो’ का मंत्र, युगों तक युवा भारत का पथप्रदर्शक बना रहेगा.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक