पटना। राजधानी के पटेल नगर स्थित एक रिहायशी इलाके में गुरुवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक हालत में 3 महिलाएं, 2 पुरुष, और रैकेट की मास्टरमाइंड महिला को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट गांधी मूर्ति से महज 100 मीटर की दूरी पर एक मकान में संचालित हो रहा था, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

सूचना पर पटना एसएसपी सेल टीम ने शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार के नेतृत्व में रेड की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक हालत में कुछ लोगों को कमरे में पकड़ा। साथ ही मौके से प्रेस लिखा हुआ स्कूटी, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

व्हाट्सएप से करती थी डील

पुलिस के मुताबिक, रैकेट की मास्टरमाइंड महिला व्हाट्सऐप के ज़रिए कस्टमर से संपर्क करती थी। वह स्टेटस पर लड़कियों की तस्वीरें लगाकर कस्टमर को आकर्षित करती थी। कस्टमर पसंद आने पर डील फाइनल होती और लड़की का सौदा 4,000 रुपये में तय किया जाता था।महिला खुद को सुरक्षित दिखाने के लिए प्रेस लिखा स्कूटी इस्तेमाल करती थी और घर में कुत्ता पाल रखा था ताकि किसी को शक न हो।

पति थे पुलिस में दरोगा

गिरफ्तार महिला का घर पटना एयरपोर्ट इलाके में है। उसके पति बिहार पुलिस में दरोगा थे। उनकी मौत के बाद वह अपने बेटे के साथ रहती है। पुलिस का कहना है कि अब यह जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं और लड़कियों को कहां से लाया जाता था।