Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर शुक्रवार को एक भावनात्मक और अनुकरणीय सामाजिक पहल का साक्षी बनने जा रही है। राज्य महिला सदन में रह रही 11 बेटियों की शादी सरकारी सहयोग से संपन्न होगी, जहां सरकार ने एक बार फिर साबित किया है कि वह सिर्फ प्रशासन नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की संवेदनशील संरक्षक भी है।

सरकार ने निभाया पिता जैसा फर्ज
इन बेटियों की शादी का संपूर्ण आयोजन सरकार ने अपने जिम्मे लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं समारोह में शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद देंगे, वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इस आयोजन की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है। वे न केवल व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं, बल्कि एक परिवार के मुखिया की तरह बेटियों की हर ज़रूरत का ध्यान भी रख रहे हैं।
एक उत्सव, एक नवजीवन की शुरुआत
महिला सदन में इस आयोजन को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। सभी 11 बेटियों के चेहरों पर नई जिंदगी की खुशी और भावनाओं की झलक है। शनिवार सुबह 11 बजे इन बेटियों की विदाई होगी एक भावुक क्षण जब उन्हें उनके नए घर की ओर रवाना किया जाएगा, मुख्यमंत्री के आशीर्वाद के साथ।
वंचितों के लिए पुनर्वास का प्रयास
यह आयोजन केवल एक विवाह समारोह नहीं, बल्कि राज्य सरकार के पुनर्वास कार्यक्रम का हिस्सा है। महिला सदन में रहने वाली ऐसी युवतियाँ जो आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आती हैं, उनके विवाह के माध्यम से उन्हें एक सुरक्षित, गरिमामय और आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर करना ही इस पहल का उद्देश्य है।
पढ़ें ये खबरें
- रोहतास में राशन कालाबाजारी का VIDEO वायरल, जन सुराज ने उठाई जांच की मांग
- IND vs NZ 2nd ODI: नए साल की पहली हार, राजकोट वनडे में विलेन बने ये 5 खिलाड़ी, हिटमैन ने भी दिया ‘धोखा’
- मकर संक्रांति में अवसर पर मुख्यमंत्री माझी ने पत्नी समेत बैतरणी नदी में लगाई डुबकी
- IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया, डेरिल मिचेल ने जड़ी मैच विनिंग सेंचुरी, 3 मैचों की सीरीज 1-1 से हुई बराबर
- जोधपुर में माहेश्वरी महाधिवेशन बना सामाजिक एकता का महाकुंभ, गृह मंत्री अमित शाह ने की समाज के योगदान की सराहना, छत्तीसगढ़ से भाजपा नेता भी हुए शामिल

