नेम प्लेट को लेकर छीड़े सियासी युद्ध के बीच अलीगढ़ में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इफ्राहिम हुसैन का बयान सामने आया है. उन्होंने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है. किसी को अपनी पहचान छुपा कर व्यापार नहीं करना चाहिए. यदि स्वामी यशवीर जैसे कोई भी जाकर वहां चेक करता है तो यह ठीक नहीं है. यह समाज में बंटवारा करने वाली बात है.
मौलाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं, सावन के महीने में कावड़ यात्रा के दौरान में जो दुकानों पर नेम प्लेट लगाने की बात कही गई है इसका मैं समर्थन करता हूं. यह एक अच्छा कदम भी है क्योंकि इसमें फिर यह नहीं है कि कोई घटना होती है तो वह बच नहीं पाएगा. इस दृष्टि से काम अच्छा है.
इसे भी पढ़ें : ‘कांवड़ यात्रा कोई नई बात नहीं’, अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- इनकी सरकार को 11 साल हो गए लेकिन…
बता दें कि सीएम योगी के सख्त निर्देश हैं कि 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा मार्ग पर सभी विक्रेता अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करेंगे. इसे लेकर सियासत भी जारी है. सपा और कांग्रेस के नेता भाजपा के इस फैसले को लेकर जमकर हमलावर हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक