टीवी फेमस एक्टर और होस्ट जय भानुशाली (Jay Bhanushali) और पत्नी माही विज (Mahhi Vij) को लेकर खबरों चल रही थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इस कपल के अलग होने की खबरों भी सामने आ रही थी. वहीं अब एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने इन अफवाहों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है.

तलाक की खबरों पर माही ने तोड़ी चुप्पी

बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए माही विज (Mahhi Vij) ने कहा- “अगर ऐसा है भी तो, मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे अंकल हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे? लोग क्यों किसी के डायवोर्स और अलग होने को इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना देते हैं? मैं देखती हूं लोग मेरे कमेंट सेक्शन में लिखते हैं, माही तो डिसेंट है, जय ऐसा है. फिर कोई और लिखा है, जय अच्छा है, माही ऐसी है. वो बस किसी पर आरोप लगाना चाहते हैं. आपको सच पता भी है क्या? आपको क्या पता है?”

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

इंटरव्यू में माही विज (Mahhi Vij) ने आगे कहा, “लोग सिंगल मदर्स और तलाक को बहुत अलग तरीके से देखते हैं. वो मान लेते हैं कि अब ड्रामा होगा, यह एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा, दोनों एक दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे. मुझे लगता है कि समाज की तरफ से बहुत प्रेशर होता है. जियो और जीने दो.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि साल 2011 में माही विज (Mahhi Vij) और जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की शादी किया था. उनके तीन बच्चे हैं जिनके नाम राजवीर, खुशी और तारा हैं. वक्रफ्रंट की बात करें, कलर्स के शो लागी तुझसे लगन से माही विज (Mahhi Vij) को घर-घर में पहचान मिली. माही कई रियलिटी शोज का हिस्सी भी रह चुकी हैं. उन्होंने पति जय के साथ नच बलिए 5 का टाइटल भी जीता था.