प्रदेश में स्कूलों के विलय को लेकर अखिलेश यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वे इस मामले में शासन को लगातार घेर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने स्कूलों को मर्ज करने को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने इस संबंध में एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें शासन पर बच्चों की पढ़ाई रोकने की साजिश का आरोप लगाया गया है.
सपा मीडिया सेल की ओर से किए गए इस पोस्ट में लिखा है कि ‘यूपी में योगी आदित्यनाथ जी शासित भाजपा सरकार द्वारा स्कूलों को मर्ज करने की योजना गहरी साजिश है, यह योजना संसाधन विहीन बच्चों को पढ़ाई से रोकने और उनका जीवन तबाह और बर्बाद करने की साजिश है, शिक्षा जो कि एक मौलिक अधिकार है उसे रोकने की साजिश है, भाजपा सरकार नहीं चाहती है कि बच्चे पढ़े लिखे बढ़े और आगे चलकर नौकरी मांगे इसीलिए भाजपा सरकार ने यह शिक्षा बंद करो योजना चालू की है.’
इसे भी पढ़ें : CM योगी का बड़ा फैसला : आउटसोर्स सेवा निगम के गठन को दी मंजूरी, हर महीने समय पर मिलेंगे वेतन-भत्ते
बता दें इससे पहले भी अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भाजपा आनेवाली पीढ़ी से ‘शिक्षा का अधिकार’ छीनना चाहती है. जो शिक्षित होता है, वह सकारात्मक भी होता है और सहनशील भी. ऐसे लोग भाजपा की नकारात्मक राजनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं. शिक्षा से ही उनमें चेतना आती है और वो उत्पीड़न व शोषण के ख़िलाफ एकजुट हो जाते हैं. शिक्षा से जो आत्मविश्वास आता है वह भाजपा जैसे वर्चस्ववादी दल के विरोध का कारण बनता है, इसीलिए न होंगे स्कूल, न होगा भाजपा का विरोध.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें