इदरीश मोहम्मद, पन्ना। सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने वाले अधिकारियों की मनमानी को कलेक्टर सुरेश कुमार ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने 8 तहसीलदार, 3 जनपद सीईओ, दो सीएमओ, आरटीओ, ईई आरईएस, पीएम ग्रामीण सड़क के जीएम सहित अन्य को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की और पाया कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल में लॉबित शिकायतों के निराकरण में अधिकारी निर्देश के बाद भी लापरवाही कर रहे हैं।
इन्हें जारी किया नोटिस
कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जिले के 8 तहसीलदार ज्योति राजपूत देवेंद्रनगर, प्रीति पंथी पवई, प्रमोद रैपुरा, कोमल सिंह शाहनगर, सुमित तिवारी सिमरिया, तहसीलदार सुरेंद्र अहिरवार अजयगढ़, अखिलेश प्रजापति पन्ना को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। इसी प्रकार नगर पालिका पन्ना के सीएमओ उमाशंकर मिश्रा, तीन जनपद पंचायतों के सीईओ आनंद शुक्ला पन्ना, सतीश सिंह नागवंशी अजयगढ़, भगवान सिंह शाहनगर, आरटीओ सुनील शुक्ला, ईई पीडब्ल्यूडी जेपी सोनकर, ईई आरईएस बीडी कोरी, सहकारिता अमित श्रीवास्तव, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क शिवाकर चौरसिया, बीएमओ अमानगंज डॉ आशीष तिवारी, उप संचालक कृषि एपी सुमन, मछुआ कल्याण संजय कुमार खरे, जिला संयोजक आरके सतनामी शामिल हैं। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें