Bihar Voter List Controversy: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) प्रक्रिया को लेकर जमकर सियासत हो रही है. राजद और कांग्रेस का आरोप है कि दलित और मुस्लिम वोटरों के नाम काटने की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का बड़ा बयान भी सामने आया है.

दरअसल, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर लालू यादव ने X पर एक पोस्ट किया है. लालू यादव ने पोस्ट में लिखा- संघियों ने देश के लोकतंत्र को इस पड़ाव पर लाकर खड़ा कर दिया है, जहां नागरिकों को अपना वोट को बचाने तथा सरकार द्वारा मतदान का अधिकार छीनने का प्रयास किया जा रहा है.”

इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे

लालू यादव ने आगे कहा कि ”चुनाव आयोग मतदाताओं को वोट के अधिकार से वंचित करने की साजिशें रच रहा है. चुनाव आयोग मतदाताओं को हतोत्साहित कर उनका मानसिक, आर्थिक और सामाजिक उत्पीड़न कर रहा है. वोट का सत्यापन करने की बजाय नागरिकता साबित करने को कह रहा है. भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड तक को स्वीकार नहीं कर रहा. इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे.”

राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए लालू

बता दें कि आज, शुक्रवार को राजधानी पटना में राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक चल रही है. बैठक में शामिल होने से पहले लालू प्रसाद ने एनडीए पर जोरदार हमला बोला है. बैठक में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकारिणी सदस्य और सभी प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सांसद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर बोला हमला, कहा- ‘चुनाव आयोग आरएसएस का दफ्तर हो चुका है’