पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति की पत्नी को दिया ये खास गिफ्ट, ओडिशा से जुड़ा है इसका संबंध
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच देशों के दौरे की शुरुआत घाना की ऐतिहासिक यात्रा के साथ की.
पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति, उनकी पत्नी, उपराष्ट्रपति और स्पीकर को खास गिफ्ट भेंट किए
उन्होंने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा को फूलदान और उनकी पत्नी को चांदी का पर्स गिफ्ट में दिया.
ओडिशा के कटक का यह खूबसूरत सिल्वर फिलिग्री वर्क पर्स, इस क्षेत्र के प्रसिद्ध तारकासी शिल्प का एक शानदार उदाहरण है.
यह 500 वर्षों से अधिक समय से परिष्कृत जटिल सिल्वर फिलिग्री है, जिसे कुशल कारीगरों द्वारा हाथों से तैयार किया गया है.
इसमें महीन चांदी के तारों से पुष्प और बेल की आकृति हैं, जो इसे बेहद आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध बनाती है.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने घाना के उपराष्ट्रपति प्रोफेसर नाना जेन ओपोकु-अग्येमांग को कश्मीरी पश्मीना शॉल, स्पीकर को लघु हाथी अंबावरी तोहफे में दिया.
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की बहन सृष्टि भी फंसी, सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी…
Learn more