लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुहर्रम की तारीख को लेकर लोगों में असमंजस जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. इस बार मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को हो सकती हैं. हालांकि इसकी सही तारीख को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हैं. चांद दिखने पर निर्भर करेगा की मुहर्रम कब होगी. लेकिन इस कश्मकश के बीच छुट्टी को लेकर संशय बना हुआ है.

बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. सरकारी कैलेंडर की मानें तो उसमें मुहर्रम की संभावित छुट्टी 6 जुलाई को दी गई है. ऐसे में मुहर्रम की सही तारीख के लिए पांच जुलाई की रात का इंतजार करना होगा. अगर पांच जुलाई को चांद नजर आता है तो 6 जुलाई को मुहर्रम होगी तो उसकी दिन इसकी छुट्टी भी होगी.

इसे भी पढ़ें : होटल और ढाबों में नेम प्लेट लगाने को मौलाना ने बताया सही, योगी सरकार के फैसला का किया समर्थन

माना जा रहा है कि 6 जुलाई की रात को चांद दिखता है तो फिर 7 जुलाई को सरकारी छुट्टी होगी. ऐसे में इस दिन यूपी के सभी सरकारी और ग़ैर सरकारी स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंक, डाकघर और कई निजी संस्थानों में भी छुट्टी रहेगी.