Philadelphia To Miami Flight Fight Video: 30,000 फीट की ऊंचाई पर फ्लाइट में भारतीय और अमेरिकी यात्री के बीच लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। घटना फ्रंटियर एयरलाइंस की फिलाडेल्फिया से मियामी फ्लाइट की है। 21 साल के भारतीय मूल युवक इशान शर्मा को फ्लाइट में अमेरिकी सहयात्री के साथ झगड़े और गला दबाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Miami International Airport) पहुंचते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई होते हुए दिख रही है। जबकि अन्य पैसेंजर उसे बस देख रहे हैं। फ्लाइट में ही मौजूद एक अन्य पैंसेजर ने दोनों के बीच लड़ाई का वीडियो शूट कर वायरल कर दिया।
सब-लेफ्टिनेंट आस्था पुनिया बनीं नौसेना की पहली महिला फाइटर पायलट, उड़ाएंगी ये घातक लड़ाकू विमान
घटना 30 जून की है। भारतीय मूल के इशान शर्मा और अमेरिकी मूल के कीनू इवांस फ्रंटियर एयरलाइंस की फिलाडेल्फिया से मियामी फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे। दोनों की सीट अगल-बगल थी। घटना के समय फ्लाइट लगभग 30 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रही थी।
‘गोल टोपी दाढ़ी वाले और ये जावेद अख्तर, आमिर खान….,’ हिंदी-मराठी पर घमासान के बीच बोले नितेश राणे, मनसे ने कहा- ‘मराठी के खिलाफ जाएगा तो कान के नीचे…’
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, यात्री इवांस ने बताया कि यह हमला बिना किसी उकसावे की कार्रवाई के बावजूद हुआ। पीड़ित ने कहा कि शर्मा उनके पास अपनी सीट पर वापस लौटते हुए आए और अचानक उनका गला पकड़ लिया। इवांस ने बताया, “वह एक अजीब हंसी हा हा हा हा कर रहा था… और कह रहा था, ‘तुम छोटे और नश्वर इंसान, अगर तुम मुझे चुनौती दोगे तो तुम्हारी मौत होगी। इवांस ने कहा कि वह शर्मा के ठीक सामने बैठे थे।
भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये बड़े 3 नाम, तीनों राजनीति के ‘महारथी’
पीड़ित का दावा: बिना किसी उकसावे के हमला
इवांस ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने क्रू मेंबर्स को दी। जिसके बाद क्रू मेंबर्स ने उन्हें कहा कि अगर इशान फिर से परेशान करता है तो सहायता बटन दबाकर बुलाएं। इसके कुछ देर बाद ही इशान उनके पास आया, फिर अपना माथा टकराया और गला पकड़ लिया। इसके बाद मेरे पास बस दो विकल्प बच गए थे. या तो भाग जाओ या ख़ुद की आत्मरक्षा करो। इसके बाद दोनों यात्री हवा में ही एक दूसरे पर थप्पड़ और मुक्के बरसाने लगे। इस लड़ाई में भारतीय मूल के यात्री इशान शर्मा को आंख के ऊपर गंभीर चोटें आई। इस झगड़े में इशान की बाईं आंख के ऊपर कट लग गया। जबकि इवांस के चेहरे पर खरोचे आईं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस झगड़े के समाप्त होने के बाद इशान अपनी सीट पर लौट गया और ख़ून से सने अपने चेहरे की सेल्फी लेने लगा।
अहमदाबाद एअर इंडिया प्लेन क्रैश; मुआवजे को लेकर मृतकों के परिवार ने लगाए गंभीर आरोप, Air India की आई सफाई
आरोपी गिरफ्तार
फ्लाइट को मियामी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पुलिस ने ईशान शर्मा को हिरासत में ले लिया और इसके बाद जैक्सन वेस्ट हॉस्पिटल भेजा। ईशान को इसके बाद टर्नर गिलफोर्ड नाइट सुधार केंद्र में भेजा गया है। मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान शर्मा के वकील ने घटनाक्रम का एक अलग संस्करण पेश किया। वकील ने बताया कि यह विवाद शर्मा की धार्मिक ध्यान प्रक्रिया को लेकर हुई एक गलतफहमी का परिणाम था। “मेरे मुवक्किल उस धर्म से हैं जिसमें ध्यान शामिल है।वकील ने स्थानीय मीडिया से कहा, दुर्भाग्यवश उनके पीछे बैठा यात्री इसे समझ नहीं पाया और न ही इसकी कद्र की।” अधिकारी इस घटना की जांच कर रहे हैं और वायरल वीडियो के साथ-साथ यात्रियों और एयरलाइन कर्मचारियों के गवाहों के बयानों की समीक्षा कर रहे हैं।
शुभांशु शुक्ला कंडोम पहनकर क्यों गए स्पेस? आखिर सभी एस्ट्रोनॉट्स Condom पहनकर क्यों जाते हैं? क्या वहां जाकर सेक्स करते हैं? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक