27 जून को एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन हो गया है. अचानक हुए उनके निधन ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. उनके पति पराग त्यागी (Parag Tyagi) और परिवार वाले उनके जाने से काफी टुट गए हैं. वहीं, अब एक्ट्रेस के निधन के एक हफ्ते बाद पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने उनके लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है.

मकसद के साथ जीती थीं शेफाली
बता दें कि पत्नी शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को याद करते हुए पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने अपने पोस्ट में लिखा ‘शेफाली, जिन्हें लोग कांटा लगा गर्ल के नाम से जानते हैं, वह उससे कहीं ज्यादा थीं जो वह दिख रही थीं. वह धीमी आग थीं. वह एक ऐसी महिला थीं जो मकसद के साथ अपनी जिंदगी जीती थीं. वह अपने मन, अपने शरीर और अपनी आत्मा को एक मकसद के साथ पाल रही थीं. सभी उपाधियों और उपलब्धियों से परे, शेफाली प्यार का सबसे निस्वार्थ रूप थीं.’
इस पोस्ट में पराग त्यागी (Parag Tyagi) ने आगे लिखा ‘वह सबकी मां थीं, हमेशा सबको आगे रखती थीं. अपनी मौजूदगी से लोगों को आराम देती थीं. वह एक उदार बेटी थीं. एक समर्पित पत्नी और एक बेहतरीन मां थीं. वह एक अच्छी बहन थीं. वह एक अच्छी दोस्त थीं जो उनके साथ खड़ी रहती थीं, जिनको वह प्यार करती थीं. उसकी मौत के कारण को लेकर चल रही बहस से मैं परेशान हूं. शेफाली को उसकी अच्छी बातों के लिए याद किया जाना चाहिए. उसने लोगों को अच्छा महसूस कराया. उसने जिंदगियों को ऊपर उठाया. उस जैसी उज्ज्वल आत्मा को कभी नहीं भुलाया जाएगा. मैं हमेशा तुमसे प्यार करता रहूंगा.’
27 जून को हुआ था शेफाली का निधन
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) का निधन 27 जून को हुआ था. उनका निधन कैसे हुआ, इस मामले की मुंबई पुलिस अभी जांच में लगी हुई है. उनके अपार्टमेंट से एंटी एजिंग दवा और विटामिन की गोलियां बरामद हुई हैं. सबसे पहले उनके निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया गया था. अभी उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकी है. जिससे उनकी मौत की असली वजह का पता चल पाएगा.