आगरा. शादी, पत्नी की बेवफाई, प्रताड़ना से तंग आकर एक और मर्द ने मौत को गले लगा लिया. मौत से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बीवी के अवैध संबंध और उसकी प्रताड़ना का जिक्र किया. उसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी. मामले की जानकारी मिलती पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- ढीला सिस्टम, सुस्त कानून और रेप पर रेप! माफी मांगने के बहाने बुलाकर युवती से गैंगरेप, फिर की 2 लाख की वसूली, दहला देगी दरिंदगी की वारदात
बता दें कि पूरा मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र का है. जहां रहने वाले गौरव की 7 महीने पर सादाबाद निवासी निशा से शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों के बीच विवाद होने लगा. जिसके बाद निशा धमकी देने लगी कि वह आत्महत्या कर लेगी और उसे जेल भिजवा देगी. जिसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर गौरव निशा को मायके छोड़ आय़ा. इसके बाद भी पत्नी और ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करते रहे. घटना वाले दिन दरोगा का फोन आया था.
इसे भी पढ़ें- शिक्षा का विलय नहीं, ये तो भविष्य का वध है… शिवपाल यादव का करारा प्रहार, स्कूलोंं के विलय को लेकर BJP को सुनाई खरीखोटी
उसके बाद गौरव ने एक वीडियो बनाया औऱ आरोप लगाया कि निशा के दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध थे. ससुरालवाले झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दे रहे थे. जिसके बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजनों ने गौरव की मौत का जिम्मेदार निशा और उसके परिजनों को बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें