करेले का स्वाद बेशक कड़वा हो और भले ही कोई इसे खाना पसंद ना करे लेकिन सेहत के लिए ये बहुत ही फायदेमंद है. शुगर को कंट्रोल करना हो, पाचन को सुधारना या फिर बॉडी की इम्युनिटी को स्ट्रांग करना हो, करेला सबके लिए फायदेमंद है.
लेकिन इसके बीजों को लेकर अक्सर सब कंफ्यूज होते रहते हैं. अधिकतर लोगों को यह पता ही नहीं होता कि करेले के बीज खाना फायदेमंद है या नुकसानदायक. क्या आपने कभी इस पर गौर किया है? तो चलिए आज हम आपको इसी के बारे में बताते हैं कि करेले के बीज खाने चाहिए या फेंक देने चाहिए.
Also Read This: मानसून में फटे होंठों से पाएं राहत, अपनाएं ये आसान उपाय होंठों को रखें सॉफ्ट और हेल्दी

करेले के बीज – फायदेमंद या नुकसानदायक?
फायदेमंद होते हैं, लेकिन सीमित मात्रा में: करेले के बीजों में भी कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स, लिनोलिक एसिड, विटामिन C, जिंक और आयरन, पॉलीफेनोल्स, जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं.
Also Read This: वजन घटाना है और हेल्दी स्नैक भी चाहिए? खाएं मखाना इन 4 स्वादिष्ट और आसान तरीकों से
स्वास्थ्य लाभ
ब्लड शुगर कंट्रोल: करेले के बीजों में भी इंसुलिन जैसे तत्व होते हैं जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. डायबिटीज़ रोगियों के लिए फायदेमंद.
डिटॉक्सिफिकेशन: यह शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक होता है.
कैंसर-रोधी गुण: कुछ शोध बताते हैं कि करेला और उसके बीजों में कैंसर-रोधी तत्व पाए जाते हैं.
पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद: बीजों में मौजूद फाइबर पाचन को बेहतर बनाता है.
Also Read This: बारिश के मौसम में चाय के साथ चाहिए कुछ क्रिस्पी? सिर्फ मिनटों में तैयार करें गरमागरम पालक के कुरकुरे पकोड़े
किन हालातों में करेले के बीज नुकसानदायक हो सकते हैं?
अत्यधिक मात्रा में सेवन: अधिक मात्रा में करेले के बीज खाने से मतली, उल्टी या पेट दर्द हो सकता है, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं में.
कच्चे बीज: कच्चे बीजों में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में टॉक्सिक इफेक्ट डाल सकते हैं. इसलिए इन्हें पका कर ही खाएं.
गर्भवती महिलाएं सावधान: करेले के बीज गर्भाशय को उत्तेजित कर सकते हैं. इसलिए गर्भावस्था में इनसे बचना बेहतर है.
Also Read This: अब कार में सिगरेट पीना पड़ सकता है भारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें