रामपुर. एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 16 साल पहले मर चुके युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या ‘भूत’ को यूपी पुलिस जेल में डालेगी? हालांकि, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद अगर युवक मृत पाया गया तो नाम हटा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘महिला’ बनी मर्द का काल: बीवी के अवैध संबंध और प्रताड़ना से तंग आकर पति ने दी जान, जानिए जीवनसाथी कैसे बनी ‘जानलेवा’

बता दें कि पूरा मामला पटवाई गांव का है. जहां रहने वाले युवक ने गांव के ही 5 लोग सोनू, सूरज, प्रशांत, सनी और महीपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया था कि उनके खेत में पेड़ लगा है, जिसे पांचों अपना बता रहे हैं और पक्के ठियों को भी तोड़ दिया है. विरोध करने पर लाठी-डंडा लेकर पहुंचे और जान से मारने की धमकी दी. खास बात ये है कि जिन पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है, उनमें सूरज नाम के व्यक्ति की 16 साल पहले ही मौत हो चुकी है. मामला सामने आया तो शिकायतकर्ता ने स्वीकार किया है कि सूरज की कई सालों पहले मौत हो चुकी है. सूरज का नाम गलती से लिख दिया था.

इसे भी पढ़ें- ढीला सिस्टम, सुस्त कानून और रेप पर रेप! माफी मांगने के बहाने बुलाकर युवती से गैंगरेप, फिर की 2 लाख की वसूली, दहला देगी दरिंदगी की वारदात

मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जाएगी, अगर कोई मृत पाया जाएगा तो उसका नाम काट दिया जाएगा. मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.