ढाबे में नेम प्लेट लगाने को लेकर प्रदेश में सियासत जारी ही है. इस बीच अब सपा नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने नए विषय के साथ एंट्री ली है. उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान बजने वाले डीजे का मामला उठाया है. इतना ही नहीं पूर्व सांसद ने सरकार से कांवड़ यात्रियों के लिए अलग से सड़क बनाने की मांग की है.

हसन का कहना है कि डीजे बजने से लोगों को परेशाना होती है. बस्ती से गुजरते वक्त डीजे की वजह से घर के खिड़की दरवाजे वाइब्रेट होते हैं. दिल के मरीज कान बंद कर लेते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 60 डेसीबल तक की अनुमति दी है. लेकिन उसका भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो कांवड़ियों के लिए एक अलग ही सड़क बना दे. जिसमें आम लोग ना चल पाएं. उस सड़क का नाम कांवड़ पथ होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : होटल और ढाबों में नेम प्लेट लगाने को मौलाना ने बताया सही, योगी सरकार के फैसला का किया समर्थन

हसन ने कहा कि कांवड़ यात्रा में हल्की आवाज में गाने बजा लिए जाएं. जिससे लोग परेशान भी ना हो और ध्वनि प्रदूषण भी न हो. अनलिमिटेड आवाज के साथ चलते हो तो बहुत से मरीज जो सड़क किनारे खड़े होते है वो दूर भाग जाते हैं. क्योंकि उनकी तबीयत बिगड़ने लगती है. उनका ख्याल रखना चाहिए.