Muharram 2025: इस्लामी नववर्ष की शुरुआत मुहर्रम महीने से होती है और इस महीने की 10वीं तारीख यानी अशूरा का विशेष धार्मिक महत्व होता है. इसी दिन करबला की जंग में इमाम हुसैन (रज़ि.), जो पैगंबर हज़रत मोहम्मद (सल्ल.) के नवासे थे, अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हुए थे.

Also Read This: शुक्र का मिथुन में गोचर: प्यार, सोच और रिश्तों में आ सकती है नई हलचल, जानें किस राशि पर क्या असर पड़ेगा

Muharram 2025

Muharram 2025

इस तारीख पर बनी है सहमति (Muharram 2025)

भारत में चांद का दीदार 26 जून को हुआ, जिसके आधार पर 1 मुहर्रम शुक्रवार, 27 जून 2025 को रहा. ऐसे में 10 मुहर्रम, यानी अशूरा की तारीख रविवार, 6 जुलाई 2025 को पड़ेगी. भारत के अधिकांश राज्यों में मुहर्रम की तिथि को लेकर यही सहमति है. हालांकि, कुछ देशों में चांद का दीदार एक दिन बाद हुआ, इसलिए वहां अशूरा 7 जुलाई को मनाया जा सकता है.

Also Read This: कौन-से दिन नहीं धोना चाहिए सिर? जानिए इसके पीछे के धार्मिक कारण

भारत में छुट्टी कब रहेगी? (Muharram 2025)

मुहर्रम भारत में एक गजेटेड सार्वजनिक अवकाश है. आमतौर पर इस दिन स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय, बैंक और शेयर बाजार बंद रहते हैं. लेकिन चूंकि इस बार अशूरा रविवार को पड़ रहा है, इसलिए कई राज्यों में अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है.

धार्मिक आयोजन (Muharram 2025)

शिया मुस्लिम समुदाय इस दिन इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम, ताजिया जुलूस और मजलिसों का आयोजन करता है. वहीं, सुन्नी मुस्लिम उपवास रखते हैं और इसे आत्मशुद्धि का दिन मानते हैं.

Also Read This: जानिए किस राशि के लोग पैसे कब, कहां और कैसे खर्च या बचत करते हैं