बरेली. जिले से रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बाइक ने बच्चे को ठोकर मार दी. हादसे में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. फरार बाइक चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- ‘भूत’ जाएगा जेल! UP पुलिस का कांड, 16 साल पहले मर चुके युवक के खिलाफ दर्ज की FIR, हैरान कर देगा पूरा मामला
बता दें कि घटना फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ के पास भदपुरा मोड़ पर उस वक्त घटी, जब टेंपो से 4 साल का शिव अपने पिता और मौसी के साथ नानी के गांव भदपुरा जा रहा था. इसी दौरान बच्चे टेंपो रोककर शिव के मौसी उसे पेशाब कराने के लिए रोड़ के पार ले गई थी. जैसे ही दोनों वापस टेंपो में बैठ रहे थे, इसी दौरान एक बाइक ने शिव को ठोकर मार दी. घटना में शिव की मौत हो गई.
इसे भी पढें- जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…
जानकारी के अनुसार शिव अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था. शिव की मां दोबारा मां नहीं बन सकती, क्योंकि डॉक्टरों ने बच्चेदानी निकाल दी है. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस बाइक चालक की तलाश में जुट गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें