सोहराब आलम, मोतिहारी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकबार फिर से बिहार दौरा होना है। अबकी बार वे मोतिहारी में आएंगे। आपको बता दें की 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी आएंगे। इसी को लेकर आज शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी सांसद राधामोहन सिंह मोतिहारी पहुंचे, जहां गांधी मैदान में होने वाले पीएम मोदी के जनसभा स्थल का निरिक्षण किया गया। इस दौरान डीएम, एसपी, डीआईजी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इसके साथ ही कार्यक्रम के तैयारियों को लेकर सम्राट चौधरी ने अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक भी की।

बिहार को बड़ी सौगात देंगे पीएम

इस बीच मिडिया से मुखातिब होते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, प्राधानमंत्री का मोतिहारी दौरा 18 जुलाई को होना है और वे जब भी बिहार आते हैं तो कोई न कोई बड़ी सौगात देकर जाते हैं। इस बार मोतिहारी से भी लोगो को प्रधानमंत्री बड़ी सौगात देने वाले हैं। वहीं, विपक्ष के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर सवाल उठाने को लेकर संजय झा ने कहा कि, विपक्ष का काम है सवाल उठाना।

पीएम ने संभाल रखा है प्रचार का जिम्मा

गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का पूरा जिम्मा संभाला हुआ है. पीएम मोदी लगातार बिहार दौरे पर हैं. हर दौरे पर वह बिहार को कई बड़ी सौगात देने का काम करते हैं. इस बार वह मोतिहारी आ रहे हैं. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी की वह 18 जुलाई को बिहार को क्या-क्या सौगात देते हैं.

ये भी पढ़ें- भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित ‘सनातन महाकुंभ’ में शामिल होंगे लालू और तेजस्वी! केंद्रीय मंत्री अश्विनीचौबे ने दी जानकारी