Bihar Politics: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है. AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने पत्र में कहा कि सेकुलर वोटों के बिखराव को रोकने के लिए उनकी पार्टी को गठबंधन में शामिल करना जरूरी है, क्योंकि वोटों का बंटवारा सांप्रदायिक ताकतों को फायदा पहुंचाता है. अब इस मुद्दे पर प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
‘ओवैसी बिहार में कोई फैक्टर नहीं’
प्रशांत किशोर ने AIMIM द्वारा राजद को पत्र लिखे जाने पर न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि, “ओवैसी पिछले कई सालों से जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, जहां से चुनाव लड़ते हैं, पूरा देश जानता है कि वे कहां और कैसे चुनाव लड़ते हैं। अब अगर वे INDIA गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं, तो यह उन्हें और INDIA गठबंधन के लोगों को तय करना है। हमारे लिए, असदुद्दीन ओवैसी बिहार में कोई फैक्टर नहीं हैं।”
दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुका है AIMIM
अख्तरुल ईमान ने पत्र में कहा है कि, 2020 के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। AIMIM ने पहले ही दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए हैं, लेकिन गठबंधन की स्थिति में महागठबंधन को इसका फैसला करना होगा। पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि अगर गठबंधन नहीं हुआ तो वे सीमांचल के बाहर भी उम्मीदवार उतार सकते हैं या तीसरा मोर्चा बना सकते हैं।
‘चुनाव नहीं लड़ना भी एक मदद’
हालांकि, RJD की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि ओवैसी का आधार हैदराबाद में है और अगर वे बीजेपी को हराना चाहते हैं तो चुनाव न लड़ना भी एक मदद हो सकती है।
बिहार में AIMIM का प्रभाव खासकर सीमांचल क्षेत्र में है, जहां 2020 में पार्टी ने 5 सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में चार विधायक RJD में शामिल हो गए थे। अब देखना यह है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव इस प्रस्ताव पर क्या रुख अपनाते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘इनकी गुंडागर्दी चलने नहीं देंगे…’, Lalu Yadav ने NDA पर बोला जोरदार हमला, कहा- संघियों ने देश के लोकतंत्र को….
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें