रविंद्र कुमार भारद्वाज, रायबरेली. जिले के बछरावां थाना क्षेत्र के थुलेंडी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक ने तेज गति के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ.

इसे भी पढ़ें- जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर के नीचे दबे लोगों को निकालने में जुट गए. स्थानीय लोगों की तत्परता से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया, लेकिन एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. सूचना पर बछरावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

इसे भी पढ़ें- ‘भूत’ जाएगा जेल! UP पुलिस का कांड, 16 साल पहले मर चुके युवक के खिलाफ दर्ज की FIR, हैरान कर देगा पूरा मामला

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.