कौन है हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा का Boyfriend, वायरल हुआ फोन कवर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक का क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से बीते साल 2024 में तलाक हो गया था.

लेकिन एक्ट्रेस इन दिनों अपने फोन के बैक कवर को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

दरअसल, नताशा ने अपने फोन पर जो कवर लगाया है उसपर 'A' अक्षर बना हुआ है.

इस फोन कवर के वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने नताशा स्तांकोविक के बॉयफ्रेंड के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं  नताशा अक्सर ही एक सर्बियन मॉडल 'एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक' (Aleksandar Alex Ilic) के साथ ही नजर आती रहती हैं, दोनों के इश्क के चर्चे भी खूब होते हैं

एलेक्जेंडर एक सर्बियाई मॉडल, अभिनेता और फिटनेस ट्रेनर हैं, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की है.

वेस्टइंडीज के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेलने वाले 10 दिग्गज