सत्यापाल सिंह राजपूत रायपुर। कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हुई हिंसा के विरोध में बीजेपी ने रायपुर में मौन जुलूस निकाला. भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत तमाम नेता काली पट्टी लगाकर एकात्म परिसर से लेकर टाउन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक शांतिमार्च निकाला. शांतिमार्च के पश्चात भाजपा नेताओं ने कलेक्टर को चुनाव आयोग के नाम ज्ञापन सौंपा और चुनाव तक ममता बैनर्जी पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
पूर्व CM रमन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार बंगाल की जनता ने तृणमूल कांग्रेस को नकारा है जिसके कारण इस तरह के हमले हो रहे हैं. तृणमूल कांग्रेस के दो लोग BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के क़ाफ़िले पर गाड़ियों में पत्थर और प्रधानमंत्री के पोस्टर जलाए गए. ममता बनर्जी की बौखलाहट ये बताता है कि लोकसभा में वहाँ की जनता ने उन्हें नकार दिया दिया है जिसके कारण और तृणमूल कांग्रेस में बौखलाहट है. और इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं.
महामंत्री सरोज पांडे ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग भाग ले रहे हैं लेकिन दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ क़ाफ़िले पर हमला किया. ये बात सर्वविदित है कि वहां की पुलिस और निर्वाचन अधिकारी इस मामले को लेकर चुप्पी साधे रहे जो लोकतंत्र के लिए शर्मनाक बात है. इस तरह राज्य सरकारें अगर काम करेगी तो देश की संघीय व्यवस्था है जो चरमरा जाएगा. संघीय व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को मिलकर काम करना चाहिए ना कि एक दूसरे पर हमला.
आपको बता दें कि मंगलवार को कोलकाता में अमित शाह की रैली थी. रैली में जमकर हिंसा हुई. उपद्रवी भीड़ ने तोड़-फोड़ के साथ आगजनी भी की. इस घटना को लेकर जहां भाजपा टीएमसी के ऊपर आरोप लगा रही है कि टीएमसी के गुंडों ने अमित शाह की रैली में हमला किया. वहीं टीएमसी ने भाजपा पर हिंसा का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि भाजपा दूसरे राज्यों से गुंडे लाकर राज्य में हिंसा फैला रही है.