पटना। बिहार में मौसम ने एक बार फिर (bihar weather today rain) करवट ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ वज्रपात और बिजली गिरने की आशंका को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। वहीं, उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।

पटना समेत दक्षिणी जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के मुताबिक राजधानी सहित दक्षिणी बिहार के हिस्सों में वज्रपात की संभावना को लेकर येलो अलर्ट घोषित किया गया है। साथ ही बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब धीरे-धीरे कमजोर पड़ता दिख रहा है, जिसके चलते तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और उमस का असर बढ़ता जा रहा है।

बारिश के आंकड़े

राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है। नवादा जिले के नारदीगंज में सबसे अधिक 58.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा गया के अतरी में 36.2 मिमी, बेलागंज में 28.2 मिमी, जमुई के गिद्धौर में 24 मिमी, अरवल में 20.2 मिमी, और हिसुआ में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। अन्य इलाकों में भी बारिश हुई जैसे टनकुप्पा (16 मिमी), वजीरगंज (15.6 मिमी), कटोरिया और त्रिवेणीगंज (15.2 मिमी), गोविंदपुर (14.6 मिमी), अमरपुर (14.4 मिमी), तारापुर (12.8 मिमी) और खैरा (12.2 मिमी) में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई।

तापमान में इजाफा, बढ़ी उमस

राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में शुक्रवार को तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। पटना का अधिकतम तापमान दो डिग्री बढ़कर 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं गोपालगंज में सर्वाधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा गया में 34.4 डिग्री, भागलपुर में 33.7 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 34.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान की स्थिति

न्यूनतम तापमान की बात करें तो पटना में 27.8 डिग्री, गया में 25.8 डिग्री, भागलपुर में 27.2 डिग्री और मुजफ्फरपुर में 28.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

लोगों की बढ़ी मुश्किलें

आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तापमान में बढ़ोतरी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। विशेषकर शहरी क्षेत्रों में गर्मी और नमी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में स्थिति में बदलाव की उम्मीद जताई है, लेकिन फिलहाल लोगों को गर्मी और वज्रपात दोनों से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।