फिरोजाबाद। सपा मुखिया अखिलेश यादव पर फिरोजाबाद के एक सिपाही ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसे वायरल किया था। इस गलती को कई पुलिसवालों ने दोहराया और टिप्पणी फेसबुक और व्हाट्सएप पर वायरल करते रहे। इस पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों की मांग पर एसएसपी ने जांच कराई। सीओ सदर की रिपोर्ट के बाद छह सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
सपाइयों ने की थी शिकायत
यह पूरा मामला गुरुवार का है। जब सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और अन्य पार्टी नेता एसएसपी से मिले। सपा नेताओं ने एसपी ग्रामीण के हमराह रहे प्रदीप ठाकुर द्वारा पार्टी प्रमुख पर की गई अभद्र टिप्पणी की शिकायत की। इस दौरान उन्होंने आरोपी सिपाही के खिलाफ FIR दर्ज करने और निलंबित करने की मांग की।
READ MORE : ‘कच्चे आम कह रहे पकाओ मत..!’ आम महोत्सव में दिखे CM योगी, फिर अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए ली चुटकी
जिसके बाद एसएसपी ने सीओ सदर चंचल त्यागी को मामले की जांच सौंपी। जांच पड़ताल के दौरान पाया गया कि प्रदीप ने आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिसे दूसरे पुलिसकर्मियों ने आगे फॉरवर्ड किया। इसी आधार पर प्रदीप के अलावा मुख्य आरक्षी कुलदीप, राहुल, अमित, अरुण और सौरभ को भी निलंबित किया गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें