गाज़ियाबाद/मोदीनगर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक किशोरी ने आरोपी को होटल जाने से मना किया तो सिरफिरे ने उस पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया। किशोरी दस दिन तक कोमा में रही। आरोपी तीन साल से किशोरी का शोषण कर रहा था। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन साल तक किया शारीरिक शोषण

पीड़िता ने बताया कि मंदिर आने जाने के दौरान उसकी मुलाकात असद नाम के युवक से हुई। जान-पहचान के बाद कुछ दिनों में दोनाें में दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद दोनों का मिलना जुलना होने लगा। आरोप है कि असद एक दिन उसके बहलाकर होटल में ले गया और दुष्कर्म किया। असद लगातार तीन साल से किशोरी का शोषण कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी उसे बदनाम करने की धमकी देता। असद ने बीती 22 जून को फोन कर किशोरी को मिलने के लिए बुलाया।

READ MORE : 16 की लड़की, 57 का दरिंदा और हैवानियतः नाबालिग को अकेला देखकर पिता के दोस्त की डोली नीयत, कई दफा मिटाई हवस, फिर…

पीड़िता का फोड़ दिया सिर

आरोप है कि असद किशोरी पर एक बार फिर होटल चलने का दबाव बनाने लगा। किशोरी ने होटल जाने से मना किया तो आरोपी ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण किशारी अचेत हो गई। आरोपी किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराकर वहां से भाग गया। किशोरी की गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

READ MORE : जूस पिलाकर नोचा जिस्मः एडमिशन दिलाने के नाम से छात्रा को बुलाया रेस्टोरेंट, फिर हैवान ने ऐसे बुझाई हवस की आग…

परिजनों ने बताया कि किशोरी लगभग दस दिन कोमा में रही। होश आने पर किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण तनाव का माहौल बन गया। हिन्दू युवा वाहिनी के नेता नीरज शर्मा ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर हंगामा किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर असद निवासी गोविन्दपुरी मोदीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।