गाजियाबाद. इंदिरापुरम के न्यायखंड-2 काला पत्थर रोड पर कई जिंदगियां बाल-बाल बची हैं. यहां पर नाले की सफाई करने पहुंची नगर निगम के टीम की लापरवाही से हजारों लोगों की जान पर बन आई थी. गड़बड़ी की सूचना मिलने पर जिम्मेदार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया. जिसके करीब चार घंटे बाद लाईन को दुरुस्त किया गया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
दरअसल, जेसीबी से नाला सफाई के दौरान नीचे से गुजर रही आईजीएल की पाइपलाइन टूट गई. इससे गैस लीक होने लगी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि लाइन टूटते ही नगर निगम की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. बाद में आईजीएल कस्टमर केयर पर फोन कर गैस की मेन लाइन बंद कराई गई. मौके पर पहुंची आईजीएल की टीम ने करीब चार घंटे में लाइन को दुरुस्त किया.
इसे भी पढ़ें : खून से लाल हुई सड़क: डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, ताऊ-भतीजे की थम गई सांसें
लाइन पर काम चलने की वजह से इलाके में करीब दस हजार से ज्यादा घरों में चूल्हा नहीं जल सका. जिस जगह लाइन टूटी वह बाजार है और यहां सामने ही रेस्टोरेंट है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उन्होंने निगम की टीम को यहां से आईजीएल लाइन गुजरने की बात बताई थी. लेकिन इसके बाद भी लापरवाही बरती गई और लोगों का जीवन संकट में डाला गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक