तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के मैहर में एक बार फिर रेत माफियाओं की दबंगई का मामला सामने आया है। जहां एक नायब तहसीलदार को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है।
सीमांकन करने पहुंचे थे नायब तहसीलदार
बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार रोशन लाल रावत कुबरी गांव में सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अवैध रूप से रेत से लदा एक ट्रैक्टर दिखाई दिया। जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो चालक ने जानबूझकर उन पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया। इस घटना में रावेंद्र नेपाली का नाम सामने आ रहा है, जो कथित रूप से अवैध रेत कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है।
संदिग्धों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश के शहडोल क्षेत्र में एक पटवारी की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया था, जिसमें भी अवैध रेत खनन से जुड़ी आशंका जताई गई थी।
लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार
लगातार हो रही इन घटनाओं ने प्रशासन की कार्यप्रणाली और अवैध रेत कारोबार की जड़ें उजागर कर दी हैं। मैहर और शहडोल की सीमा पर लंबे समय से अवैध रेत खनन का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रशासन की ओर से समय-समय पर कार्रवाई जरूर की जाती है। लेकिन माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब अधिकारियों पर ही हमले करने से नहीं डरते।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें