लक्षिका साहू, रायपुर। खराब सड़क को लेकर शुरू हुई जमीन की लड़ाई अब सोशल मीडिया पर आ गई है. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा पर शायराना अंदाज में हमला किया है. कुर्सी है तुम्हारा, ये जनाजा तो नहीं है, कुछ कर नहीं सकते तो उतर क्यों नहीं जाते, कमाल है विजय शर्मा जी!
यह भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज रिश्वतखोरी प्रकरण पर राज्य सरकार गंभीर, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त और संचालक से मांगी रिपोर्ट
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर घुसपैठियों की जानकारी देने टोलफ्री नंबर पर देने के लिए की गई अपील से हुई. पोस्ट पर एक शख्स ने लगे हाथ पूछ लिया कि यदि रोड ख़राब हो,सड़क बदहाल हो तो कहाँ सूचना देना है मंत्री महोदय. इस पर विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस नंबर पर क्योंकि इन्हीं की देन है.

अपना मोबाइल नंबर देना पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुभ गया. उन्होंने उसी पोस्ट पर कड़ा जवाब देते हुए कहा कि सड़कों की दुर्गति ठीक करने के लिए आप मेरा नंबर लोगों को बांट रहे हैं. अपने बूते का नहीं लग रहा है तो छोड़िए उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री का पद. बल्कि पूरी भाजपा सरकार को इस्तीफ़ा देना चाहिए. जनता को ही संभालना है और हमें ही देखना है तो हम जनता के साथ देख लेंगे. आप दफ़ा हो जाइए.
गड्ढे़ पर बैठना, नहीं लेट जाना चाहिए
बात भूपेश बघेल के पलटवार पर खत्म नहीं हुई. पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पाँच साल में मोहम्मद अकबर ने उस सड़क को नहीं बनाया, भूपेश बघेल ने उसके लिये राशि नहीं दी, जिस पर ये पैठ कर प्रदर्शन कर रहे थे. ये गढ्ढा मोहम्मद अकबर और भूपेश बघेल का बनाया है, इसमें उन्हें बैठना नहीं, लेट जाना चाहिए , मुँह छुपाना चाहिए.
छत्तीसगढ़ का चश्मा जरूरी
वहीं घुसपैठियों को अधिकारी ढूँढ नहीं पा रहे वाले पर विजय शर्मा ने कहा कि सहारा लेने की बात नहीं, जनभागीदारी बेहद ज़रूरी है. यदि भूपेश बघेल को पता हो तो वे भी जानकारी दे दें. लेकिन बात ये है कि इटली के चश्मे से घुसपैठिए नहीं दिखते, उसके लिए छत्तीसगढ़ का चश्मा होना ज़रूरी है.