राजधानी दिल्ली से एक बार फिर एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर आई है. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के रामपुरा क्षेत्र में धूम्रपान को लेकर हुए एक छोटे से विवाद ने भयानक मोड़ ले लिया, जब एक 20 वर्षीय युवक की चाकू से हत्या कर दी गई. यह घटना 2 जुलाई की रात को हुई, जब विकास साहू नामक युवक ने अपने कार्यस्थल के निकट एक व्यक्ति को सिगरेट पीने से रोका. यह बात उस व्यक्ति को बुरी लगी, और कुछ समय बाद वह अपने साथियों के साथ लौटकर विकास पर हमला कर दिया.

दिल्ली में नहीं थम रहा गैंगवार, मर्डर के चश्मदीद को गोलियों से भूना, पुलिस ने किया 2 बदमाशों का एनकाउंटर

सिगरेट पीने से रोकने पर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार, यह घटना रामपुरा के लॉरेंस रोड पर स्थित एक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन के बाहर हुई. विकास और उसके भाई मिथिलेश साहू दोनों वहां कार्यरत थे. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, रात लगभग 11:50 बजे एक व्यक्ति, जो बाद में वज़ीरपुर का निवासी नवीन (32) निकला, ‘रोशन’ नामक आईडी से बैटरी बदलने आया. बैटरी बदलने के बाद, वह स्टेशन के पास सिगरेट पीने लगा. जब विकास ने उसे रोका, तो दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद नवीन वहां से चला गया.

थोड़ी देर बाद, नवीन कुछ लोगों के साथ लौट आया और उसने विकास पर हमला करना शुरू कर दिया. इस दौरान, एक हमलावर ने चाकू से वार किया. मिथिलेश और पड़ोसी संजय ने घायल विकास को दीप चंद बंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.

सोना तस्करी मामले में कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पर ED का बड़ा एक्शन, 34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय जानकारी के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें नवीन, उसकी पत्नी मनीषा (24), चिराग (20) और एक किशोर शामिल हैं. पुलिस ने हमले में प्रयुक्त ई-रिक्शा, बाइक और चाकू भी बरामद कर लिए हैं, और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.