टनकपुर, चंपावत. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा (Kailash Mansarovar Yatra) के लिए आए पहले दल को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम ने कहा कि “कैलाश मानसरोवर यात्रा का दल अपने मुख्य पड़ाव, टनकपुर से आगे निकल गया है. कल रात को ही श्रद्धालुओं का दल यहां पहुंच गया था. यात्रियों की सुरक्षा के लिए, उनकी यात्रा अच्छी हो और किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं.”

सीएम ने आगे कहा कि यह अत्यंत कठिन यात्रा है, जहां मौसम की स्थिति भी बनी रहती है और भू-स्खलन के रास्ते भी हैं लेकिन उसके बावजूद हमारे राज्य निगम के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाईं गई हैं. बहुत उत्साहपूर्ण माहौल है. सभी यात्री उत्साह से परिपूर्ण हैं. मैं सभी की यात्रा सफलता की कामना करता हूं”.
इसे भी पढ़ें : मां गंगा की शरण में पहुंचे सीएम धामी, पूजा-अर्चना कर मांगी प्रदेश की खुशहाली, कहा- नदियां केवल जल का स्त्रोत नहीं, जीवन की आधारशिला हैं
बता दें कि देवभूमि उत्तराखण्ड के टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा-2025 की शुरुआत हो गई है. शुक्रवार को पर्यटन आवास गृह टनकपुर में श्रद्धालुओं के प्रथम दल का भव्य स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और सांस्कृतिक उत्साह के साथ हुआ. “बम-बम भोले” के जयघोष और ढोल-दमऊ की गूंज के साथ यात्रियों का स्वागत छोलिया नृत्य, आरती, तिलक, पुष्पवर्षा और फूलमालाओं के साथ आत्मीय भाव से किया गया. इस प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिसमें 32 पुरुष और 13 महिलाएं, देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें