मुजफ्फरनगर। जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, जीजा-साली ने अपने अवैध संबंध छुपाने के लिए नवजात बच्ची की हत्या कर उसे कूड़े के ढेर में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जीजा-साली को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 24 जून की है, लेकिन इसका खुलासा 4 जुलाई को हुआ जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।
कूड़े के ढेर पर मिला था शव
यह पूरा मामला 24 जून का है। जब पुलिस को सूचना मिली कि रुड़की चुंगी इलाके में कूड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार दो संदिग्धों की पहचान की गई।
READ MORE : ‘स्कूल मर्ज करने का निर्णय शिक्षा विरोधी’, नेता प्रतिपक्ष आर्य ने धामी सरकार पर बोला हमला, कहा- ये गरीब बच्चों को…
गर्भपात की दवा लाकर भ्रूण हत्या
पुलिस ने चार जुलाई को अभिषेक (27 वर्ष) और उसकी साली प्रिया (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया और पूछताछ शुरू की। पहले तो दोनों ने कुछ नहीं कहा लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरती तो सारा सच सामने आ गया। अभिषेक का अपनी साली प्रिया के साथ अवैध संबंध था। जिसके चलते प्रिया प्रेग्नेंट हो गई। इसकी जानकारी जैसे ही अभिषेक को लगी। उन्होंने भ्रूण हत्या करने की साजिश रची और गर्भपात की दवा लाकर प्रिया को दी, जिससे गर्भ में पल रहे नवजात की मौत हो गई।
READ MORE : मां गंगा की शरण में पहुंचे सीएम धामी, पूजा-अर्चना कर मांगी प्रदेश की खुशहाली, कहा- नदियां केवल जल का स्त्रोत नहीं, जीवन की आधारशिला हैं
भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध
पुलिस ने बताया कि दोनों ने मृत भ्रूण को रुड़की चुंगी क्षेत्र में एक कूड़े के ढेर में फेंक दिया, ताकि किसी को इसके बारे में पता न चल सके लेकिन पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों की करतूत कैद हो गई। एसएसपी संजय कुमार ने इस गंभीर अपराध का खुलासा करने वाली टीम को दस हजार इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज में एक सख्त संदेश जाना चाहिए कि भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है और इसके लिए कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
READ MORE : सीएम धामी बने किसान : अपने खेत में की धान की रोपाई, किसानों को लेकर कही ये बात
आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी
फिलहाल पुलिस ने अय्याश जीजा-साली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें