तलवाड़ा। पंजाब में लगातार हो रही बारिश के कारण अब अधिकांश तालाब, झील, नदी और बांध खतरे के निशान में पहुंचते नजर आ रहे है। नदियों का स्तर बढ़ रहा है, जिसके साथ लोगों की चिंता भी बढ़ती जा रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण पोंग डैम में जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। स्थिति को देखते हुए नहरी विभाग ने संभावित बाढ़ के मद्देनज़र पूर्व चेतावनी (अलर्ट) जारी किया है।
नहरी विभाग के कार्यकारी इंजीनियर ने एक पत्र जारी कर जिला प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यह पत्र BBMB (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के निर्देशों के आधार पर जारी किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, पत्र में BBMB ने आशंका जताई है कि पोंग डैम की झील का जलस्तर कभी भी और अधिक बढ़ सकता है। इस समय डैम का जलस्तर 1320.40 फीट तक पहुंच चुका है। डैम एरिया और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में कभी भी डैम से शाह नहर बैराज और आगे ब्यास नदी में पानी छोड़ा जा सकता है। इसके लिए आसपास के इलाके में सूचना जारी की गई है।

साथ ही नहरी विभाग ने पोंग डैम के अंतर्गत आने वाले जिला होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट (पंजाब) और हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम (मुकेरियां, दसूहा, जवाली, नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा) तथा संबंधित थाना प्रभारियों को पूर्व तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
यहां भी है खतरा
इसके पहले दीनानगर के अंतर्गत आने वाले मकौड़ा पत्तन के रावी दरिया (नदी) में पानी का भी स्तर बढ़ गया है। जानकारी के अनुसार, पिछले एक-दो दिनों से पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण रावी नदी में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है।
इस वजह से नदी के किनारे बसे गांव तूर, चेबे, भरियाल, मंमी चकरंजा, लस्यान आदि के लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क पूरी तरह कट गया है। इन गांवों के लोगों के आने-जाने के लिए जो प्लाटून पुल (अस्थायी पुल) बनाया गया था, वह पिछले कुछ दिनों से हटाया जा चुका था।
- जब अचानक कलेक्टर-सीईओ पहुंचे ‘I AM आदि कर्मयोगी’ का टैग लगाकर… 35 गांवों में खुलेंगे आदिवासी सेवा केंद्र, घर-घर पहुंचेंगी सरकारी योजनाएं
- करंट बना काल: हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
- आंगनबाड़ी भर्ती में रिश्वतखोरी! नियुक्ति के लिए 2 लाख की डिमांड, घूस और सौदेबाजी का ऑडियो वायरल
- चित्रकूट वॉटरफॉल में हादसा: पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान डूबा, SDRF की टीम को नहीं मिला शव, कल फिर से चलाया जाएगा रेस्क्यू ऑपरेशन
- ‘8.5 वर्षों में प्रदेश दंगा-गुंडागर्दी से मुक्त हुआ…’, CM योगी का बड़ा बयान, कहा- PDA के नाम पर समाज को बांटने वाले लोग ही…