रायबरेली। जिले के भदोखर थाना क्षेत्र स्थित शारदा नहर में एक 20 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अंकित पुत्र कल्लू, निवासी ग्राम कटिहार के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

अंकित ने नहर में लगाई छलांग

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 9:30 बजे अंकित एक विवाहित महिला के साथ शारदा नहर पुल पर पहुंचा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद अंकित ने नहर में छलांग लगा दी।

READ MORE : अय्याशी नहीं रुकनी चाहिए ? साली और जीजा का अवैध संबंध, खुल न जाए पोल इसलिए नवजात को मार डाला

प्रेम प्रसंग का मामला

गांव के प्रधान प्रतिनिधि के अनुसार, कल रात अंकित के घर एक महिला आई थी और युवक के साथ उसके प्रेम संबंधों की चर्चा थी। संभावना जताई जा रही है कि इसी विवाद के चलते युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

READ MORE : नेताजी ने 2012 में एक कच्चे आम को पका हुआ आम समझने की भूल की थी… सीएम योगी पर कसे गए तंज का केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश को दिया करारा जवाब

रायबरेली पुलिस और गोताखोर जुटे तलाश में सूचना मिलते ही भदोखर थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू करवाई। थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर के आधार पर की जाएगी।