इंग्लैंड में छाए मोहम्मद सिराज, जानिए कितने करोड़ के मालिक हैं?
हैदराबाद की गलियों से निकलकर सिराज ने अपने दमदार प्रदर्शन से ना सिर्फ टीम इंडिया में जगह पक्की की है.
बल्कि IPL में भी अपनी अलग पहचान बनाई है, आइए जानते हैं सिराज की कुल संपत्ति और उनकी कमाई के बारे में.
मोहम्मद सिराज IPL और टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार होते हैं.
यही वजह है कि साल दर साल उनकी कमाई में लगातार इजाफा हो रहा है रिपोर्ट्स की मानें तो मोहम्मद सिराज की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
वह BCCI के ग्रेड A कैटेगरी के खिलाड़ी हैं और सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी पाते हैं.
इसके अलावा हर इंटरनेशनल मैच के लिए अलग से फीस मिलती है.
साल 2017 में पहली बार मोहम्मद सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.
इसके अगले साल वह RCB चले गए जहां उन्हें 2021 तक हर साल 2.6 करोड़ रुपये मिले, फिर आया साल 2022 जब आरसीबी ने उन्हें जबरदस्त फायदा देते हुए 7 करोड़ में रिटेन किया.
2024 तक वह RCB में रहे और फिर 2025 में 12.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटन्स से जुड़ गए.
पहले सीजन के बाद से सिराज की IPL कमाई लगभग 6 गुना बढ़ चुकी है.
संजू सैमसन अब इस टीम के लिए खेलेंगे, मिला खूब पैसा