श्री बांके बिहारी कॉरिडोर (Banke Bihari Corridor) को लेकर सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उनके इस बयान से मामला बहुत ज्यादा गरमा गया है. सांसद हेमा मालिनी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग उनके बयान पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई लोग उन पर तंज कस रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बांके बिहारी जी का कॉरिडोर जरूर बनायेंगे. जिन्हें इससे दिक्कत है, वो कहीं और जाकर बस जाएं.
वीडियो में सांसद कह रही हैं कि कॉरिडोर तो बनकर रहेगा और जरूर बनकर रहेगा. जो विरोध कर रहे हैं, वह वृंदावन को छोड़कर कहीं और चले जाएं. शुक्रवार को यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो ब्रज के लोगों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर ही उनके बयान की निंदा शुरू कर दी.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना, मचा हड़कंप, झांसी स्टेशन पर खाली कराई गई पूरी ट्रेन
बता दें कि यूपी सरकार ने हाल ही में बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है. इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने और मंदिर कोष में जमा राशि का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी कोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन का कॉरिडोर बनाने में उपयोग की अनुमति नहीं दी है. हालांकि HC ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने की अनुमति दे दी है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े, लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि दर्शनार्थियों को दर्शन में बाधा न आए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें