अमेठी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार 2 युवकों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंची और लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- वाह रे UP सरकार! बच्चों को मिड-डे मील में परोसी गई कीड़े वाली खिचड़ी, आखिर मासूम जिंदगियों से कौन कर रहा खिलवाड़?
बता दें कि घटना जगदीशपुर-अयोध्या हाइवे पर मंगरौली गांव के पास घटी है. जहां 2 युवक बाइक से कही जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को ठोकर मार दी. घटना में दोनों की मौके पर जान चली गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़ें- अय्याशी नहीं रुकनी चाहिए ? साली और जीजा का अवैध संबंध, खुल न जाए पोल इसलिए नवजात को मार डाला
मृतकों की पहचान करौली थाना क्षेत्र के मगरौरा गांव निवासी साहिल और फैजान के रूप में हुई है. पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक