मेरठ. लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. एक के बाद एक कांड सामने आ रहे हैं. इस कॉलेज के बाथरूम में एक बार फिर कांड हुआ है. कॉलेज के बाथरूम में नहा रही एक युवती का अश्लील वीडियो एक युवक ने रिकार्ड कर लिया और फिर ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड की. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- वाह रे UP सरकार! बच्चों को मिड-डे मील में परोसी गई कीड़े वाली खिचड़ी, आखिर मासूम जिंदगियों से कौन कर रहा खिलवाड़?
बता दें कि एक युवती अपनी कैंसर पीड़ित मां का इलाज कराने के लिए अमरोहा से मेडिकल कॉलेज आई है. युवती मेडिकल कॉलेज के बाथरूम में नहा रही थी. इसी दौरान मौका पाकर मेहताब नाम के युवक ने अश्लील वीडियो रिकार्ड कर लिया. उसके बाद युवक ने युवती के सोशल मीडिया पर वीडियो को भेजकर मिलने के लिए बुलाया.
इसे भी पढ़ें- 16 की लड़की, 57 का दरिंदा और हैवानियतः नाबालिग को अकेला देखकर पिता के दोस्त की डोली नीयत, कई दफा मिटाई हवस, फिर…
इतना ही नहीं युवक ने युवती को मैसेज भी किया और शारीरिक संबंध बनाने कहा. इतना ही नहीं युवक ने धमकी भी दी कि अगर बुलाने पर होटल नहीं आएगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की. युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से अश्लील वीडियो मिला है. बीते दिन इसी मेडिकल कॉलेज क़े बाथरूम में आधी रात एक तीमारदार ने नाबालिग लड़की से रेप किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें