चंदौली. उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां सत्तारूढ़ दल भाजपा के चंदौली जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्या के छोटे भाई की हत्या कर दी गई है. अब चूंकि मामला सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ तो पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी से दो नाली बंदूक बरामद की है.

जानकारी के मुताबिक चकिया में भाजपा नेता प्रदीप मौर्या के भाई संतोष सिंह की परचून की दुकान थी. रोज की तरह सुबह-सुबह ग्रामीण और कुछ लोग दुकान पर पहले से बैठे हुए थे. लोग आपस में बातचीत कर रहे थे, तभी चकिया निवासी प्रकाश जायसवाल नशे में धुत होकर उसकी दुकान पर पहुंचा. वो वहां बैठे लोगों को अपशब्द कहने लगा. जिसके बाद संतोष सिंह दुकान से बाहर आए और उसे रोकने की कोशिश की.

इसे भी पढ़ें : ‘बुलाने पर होटल नहीं आएगी तो…’,नहाते हुए युवती का बनाया अश्लील VIDEO, फिर युवक ने ब्लैकमेल कर…

बताया जा रहा है कि आरोपी प्रकाश जायसवाल ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि उसे कुछ समझ ही नहीं आ रहा था. विवाद बढ़ने के बाद वो तेजी से अपने घर में गया, वहां से दो नाली बंदूक लेकर आ गया और इसके बाद प्रकाश ने संतोष सिंह पर गोली चला दी. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मामले में इस बात की जांच की जा रही है कि आरोपी से बरामद हथियार लाइसेंसी है या अवैध.