कमल वर्मा, ग्वालियर. जगन्नाथ पुरी की तरह ग्वालियर और उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई. सीएम डॉ मोहन यादव रथयात्रा में महाराज बाड़े पर शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने जगन्नाथ भगवान की आरती और पूजा अर्चना करने के जय जगन्नाथ के जयकार लगाए. साथ ही रथ की रस्सी भी खींचीं.
बता दें कि जगन्नाथ रथ यात्रा शनिवार शाम 4 बजे अचलेश्वर रोड स्थित GYMC मैदान से शुरू हुई. यात्रा शहर के विभिन्न क्षेत्रों, बाजारों, नई सड़क होते हुए लक्ष्मीगंज स्थित गोयल वाटिका गार्डन पर पहुंची. इस दौरान जगह-जगह पर भगवान जगन्नाथ का पुष्पहार से स्वागत किया गया और आरती उतारी गई.
उज्जैन में भी निकाली गई रथ यात्रा
अजय नीमा, उज्जैन. महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. 27 जून को इस्कॉन मंदिर से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 7 दिन के विश्राम के बाद गुंडिचा मंदिर (कालिदास अकादमी परिसर) से पुनः लौटते हुए इस्कॉन मंदिर पहुंची.
शाम 5 बजे जैसे ही रथ यात्रा कालिदास अकादमी से निकली, ढोल-नगाड़ों, ताशा पार्टी, कीर्तन मंडली और नृत्य करती टोलियों के साथ भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस्कॉन उज्जैन के राघव पंडित दास के अनुसार, गुंडिचा मंदिर में बीते सात दिन आरती, कथा, कीर्तन और सांस्कृतिक आयोजनों से जगन्नाथ भक्ति में लीन रहे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें