ENG vs IND 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों के टेस्ट सिरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। आज चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 72 रन बनाए हैं। अब मेजबान टीम को जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं, जबकि भारत को मैच जीतने के लिए केवल सात विकेट की जरूरत है।
इंग्लैंड की दूसरी पारी लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर जैक क्रॉली खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेन डकेट ने कुछ देर टिकने की कोशिश की लेकिन आकाश दीप ने उन्हें 25 रन पर बोल्ड कर दिया। आकाश दीप ने ही इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट को भी क्लीन बोल्ड किया, जो सिर्फ 6 रन बना सके।
दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप 24 रन और हैरी ब्रूक 15 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की पारी दबाव में दिखी और भारतीय गेंदबाजों ने सधी हुई शुरुआत दी। भारत की ओर से आकाश दीप ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है।
भारत ने 427/6 रन बनाकर घोषित की दूसरी पारी
गौरतलब है कि इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी 427/6 रन बनाकर घोषित कर दी। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 608 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड के लिए जोश टंग और शोएब बशीर ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ब्रायडन कार्स और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।
कप्तान गिल ने लगातार दूसरी पारी में जड़ा शतक

भारत ने चौथे दिन एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। भारत को करुण नायर के रूप में दिन का पहला झटका लगा जो 26 रन बनाकर आउट हुए। राहुल ने फिर गिल के साथ पारी आगे बढ़ाई और अर्धशतक लगाया, लेकिन टंग ने राहुल को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया। राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद उपकप्तान ऋषभ पंत आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर तेज खेलना शुरू किया। पंत ने गिल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी की जिसे शोएब बशीर ने पंत को आउट कर तोड़ा। पंत 65 रन बनाकर आउट हुए।
पंत के आउट होने के बाद गिल ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर साझेदारी निभाई। गिल ने शतक लगाया और शानदार लय बरकरार रखी। गिल ने इस मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाया था। वहीं इस पारी में उन्होंने जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 175 रन जोड़े और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गिल बशीर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे और पांचवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। गिल ने 162 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौके और आठ छक्कों की मदद से 161 रन की पारी खेली। गिल के बाद नीतीश रेड्डी एक रन बनाकर आउट हुए। वहीं जडेजा 69 रन और वॉशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H