शब्बीर अहमद, भोपाल. MP Morning News: आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जंयती है. इस अवसर पर रवीन्द्र भवन में ‘एक देश एक विधान राष्ट्रीय’ कार्यक्रम रखा गया है. सुबह 10.15 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

इसके बाद सीएम डॉ मोहन वन अधिकार पेसा अधिनियम अंतर्गत गठित टास्क फोर्स और प्रस्तावित वन विज्ञान केंद्र संबंधी बैठक करेंगे. शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री रवींद्र भवन पहुंचेंगे और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

कार्यक्रम में “एक देश दो विधान, एक देश दो प्रधान नहीं चलेगा” विषय पर वैचारिक सत्र होगा. जिसमें मुख्यमंत्री व्याख्यान देंगे. इसके अलावा एक लघु फिल्म का भी प्रसारण किया जाएगा, जो स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रवादी विचारधारा को उजागर करेगा.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मैराथन बैठकें

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी दोपहर 12 बजे कांग्रेस दफ्तर में विचार विभाग के साथ संवाद करेंगे. दोपहर 1 बजे प्रशिक्षण टीम के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर 3 बजे मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H