CG Weather Update : रायपुर. राजधानी रायपुर में सुबह से आसमान पर बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हो रही है. प्रदेश में अलगे तीन दिनों में एक दो स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान बारिश की गतिविधि में वृद्धि हो सकती है. उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता अधिक रहने की आशंका है. 

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरिया और बस्तर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हुई. इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया. 

सिनोप्टिक सिस्टम

मौमस विभाग ने बताया कि मानसून की द्रोणिका समुद्र तल से अब श्री गंगानगर, भिवानी, आगरा, बांदा, देहरी, पुरुलिया, कोलकाता से होकर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है. गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और अब यह समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुक रहा है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके अलावा द्रोणिका अब उत्तर-पूर्व अरब सागर से गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों में उपरोक्त चक्रवाती परिसंचरण तक उत्तर गुजरात, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, झारखंड से होकर समुद्र तल से 3.1 किमी और 5.8 किमी ऊपर दक्षिण की ओर झुक रही है.

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है. वहीं एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट है. 

रायपुर में आज का मौसम 

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज आसमान बादल छाए रहने के साथ  रुक-रुक कर वर्षा होने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.