UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बारिश का क्रम जारी है. आगामी तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है. रविवार को भी कई जिलों भारी बारिश होने की संभावना है. 6 जुलाई को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कई जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, झांसी, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बुलंदशहर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और फिरोजाबाद में भी गरज चमक होने की संभावना है.
विभाग के मुताबिक 7 जुलाई से 10 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. साथ ही कहीं-कहीं पर भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 11 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक