पटना। बिहार के जाने-माने उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका अंतिम संस्कार आज पटना के गुलबी घाट पर किया जाएगा। स्कॉटलैंड से उनकी बेटी गरिमा खेमका के आने के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी। गोपाल खेमका की हत्या शुक्रवार देर रात उस समय हुई जब वे खुद गाड़ी चलाकर बांकीपुर क्लब से अपने रामगुलाम चौक स्थित अपार्टमेंट लौट रहे थे। जैसे ही वे अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचे, घात लगाए बाइक सवार अपराधी ने सिर में गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

CCTV में कैद हुई वारदात

हत्या की यह वारदात अपार्टमेंट के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में अपराधी गोली मारते और फरार होते दिखाई दे रहा है। घटना की खबर लगते ही खेमका के घर के बाहर भीड़ उमड़ पड़ी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और सांसद पप्पू यादव समेत कई राजनीतिक नेताओं ने पहुंचकर शोक व्यक्त किया।

पुलिस जांच और खुलासे

इस मामले में शनिवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, हत्या के लिए सुपारी दी गई थी और यह काम पेशेवर शूटर से करवाया गया। IG जितेंद्र राणा ने बताया कि हत्या के पीछे कई पहलुओं की जांच चल रही है। शूटर की पहचान हो चुकी है और उसके साथ काम करने वाले कुछ लाइजनरों की भी जानकारी मिली है। STF की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।

बेऊर जेल में छापेमारी

इस हत्याकांड से जुड़ी कड़ियों को जोड़ने के लिए पुलिस ने शनिवार को बेऊर जेल में भी छापेमारी की। अधिकारियों को इस मामले में संगठित साजिश की आशंका है।

छोटे बेटे गौरव को सुरक्षा

खेमका की हत्या के बाद उनके छोटे बेटे गौरव खेमका को पुलिस सुरक्षा दी गई है। गौरव की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। यह कदम एहतियातन उठाया गया है क्योंकि इससे पहले खेमका के बड़े बेटे गुंजन खेमका की भी 2018 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

साजिश का खुलासा नहीं

गुंजन खेमका की हत्या हाजीपुर स्थित फैक्ट्री के गेट पर हुई थी। उस मामले में एक शूटर मस्तु सिन्हा की गिरफ्तारी हुई थी, लेकिन बाद में उसकी भी हत्या कर दी गई। आज तक गुंजन की हत्या की पूरी साजिश का खुलासा नहीं हो पाया है। अब पिता की हत्या के बाद परिवार दहशत में है।

नेताओं की मौजूदगी में अंतिम दर्शन

शनिवार को दोपहर में खेमका का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके फ्लैट पर रखा गया। सत्तापक्ष और विपक्ष के कई बड़े नेता, कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और सांसद पप्पू यादव ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई।

सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए DGP से पूरी जानकारी ली और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हत्या की व​जह आई सामने!

पटना के प्रसिद्ध व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस जांच कई एंगल पर जारी है। प्रारंभिक जांच में यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। पुलिस ने बेऊर जेल में बंद कुख्यात अजय वर्मा से भी देर रात पूछताछ की, क्योंकि शक है कि हत्या उसी के गिरोह ने की है। हत्या को सुपारी के जरिए योजनाबद्ध ढंग से अंजाम दिया गया। खेमका प्रतिदिन बांकीपुर क्लब जाते थे और वहीं से अकेले लौटते थे, ऐसे में एक लाइनर द्वारा उनकी रेकी की आशंका जताई जा रही है। मुख्य आरोपी अब भी फरार है, लेकिन पटना पुलिस का दावा है कि जल्द पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा।